बीएसएफ जवान से जुड़ा विवाद बढ़ा, यादव को हेडक्वार्टर भेजा...

मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (15:26 IST)
सोशल मीडिया पर सेना को मिलने वाले खराब खाने की वीडियो बनाकर फेसबुक पर पोस्ट करने वाले तेजबहादुर सिंह को नियंत्रण रेखा से हटाकर हेडक्वार्टर शिफ्ट कर दिया गया है। उसे 10 दिन पहले ही बीएसएफ के पुंछ सेक्टर में 39 वीं बटालियन में तैनात किया गया था।
 
बीएसएफ प्रवक्ता ने तेजबहादुर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसका 20 साल का सेना का करियर विवादों से घिरा रहा। उसे शराब पीने की आदत है और कई बार उसे कड़ी सजा भी मिल चुकी है। इतना ही नहीं उसने एक बार अपने ही कमांडर के ऊपर बंदूक तान दी थी। 
 
वीडियो वायरल होने के बाद तेजबहादुर को दोबारा हेडक्वार्टर बुला लिया गया है। सूत्रों ने बताया है कि तेज बहादुर पर वीडियो डिलीट कर देने का दबाव बनाया जा रहा है।
 
तेजबहादुर ने सेना को मिलने वाले नाश्ते, लंच से लेकर डिनर तक के खाने की दुर्दशा का वीडियो बनाया था। उसने यह भी कहा था कि इस वीडियो को सामने आने के बाद उसके साथ कुछ भी हो सकता है शायद वो जिंदा भी न रहे।
 
तेजबहादुर ने 8 जनवरी रविवार को अपने फेसबुक अकाउंट से सेना को मिलने वाले खाने की वीडियो बनाकर पोस्ट की थी। इसमें दिखाया गया था कि नाश्ते के नाम पर जला हुआ परांठा, चाय और खाने के नाम पर बिना किसी मसाले के सिर्फ हल्दी और नमक वाली दाल और रोटियां मिलती हैं।
 
जवान ने वीडियो में यह भी कहा कि ऐसे खाने के साथ आखिर कैसे घंटो सीमा पर खड़े रहना कैसे संभव है। जवान ने कहा कि सरकार की ओर से सेना को सभी सुविधाएं और पर्याप्त राशन मुहैया कराया जाता है लेकिन उच्च अधिकारी इसे मिली भगत से बाजार में बेच देते हैं।
 
वीडियो वाइरल होते ही बीएसएफ से लेकर गृहमंत्रालय तक हड़कंप मच गया। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें