तेजबहादुर ने सेना को मिलने वाले नाश्ते, लंच से लेकर डिनर तक के खाने की दुर्दशा का वीडियो बनाया था। उसने यह भी कहा था कि इस वीडियो को सामने आने के बाद उसके साथ कुछ भी हो सकता है शायद वो जिंदा भी न रहे।
तेजबहादुर ने 8 जनवरी रविवार को अपने फेसबुक अकाउंट से सेना को मिलने वाले खाने की वीडियो बनाकर पोस्ट की थी। इसमें दिखाया गया था कि नाश्ते के नाम पर जला हुआ परांठा, चाय और खाने के नाम पर बिना किसी मसाले के सिर्फ हल्दी और नमक वाली दाल और रोटियां मिलती हैं।