BSNL का 1 लाख वायरलेस ब्रॉडबैंड कनेक्शन का लक्ष्य

बुधवार, 22 जनवरी 2020 (23:22 IST)
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपनी नई भारत एयरफाइबर सर्विस के तहत ग्रामीण इलाकों में कम से कम 1 लाख नए ब्रॉडबैंड ग्राहक बनाने का लक्ष्य रखा है।
 
बीएसएनएल के निदेशक (सीएफए) विवेक बन्जल ने इस सेवा का शुभारंभ करते हुए कहा कि ये कनेक्शन उसके साथ पंजीकृत एक भागीदार के जरिए बेचे जाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि हमारा वित्त वर्ष 2020-21 में 1 लाख भारत एयरफाइबर कनेक्शन बेचने का लक्ष्य है। बीएसएनएल भागीदारों को बैंडविद्थ उपलब्ध कराएगी। भागीदार आगे इसे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेचेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी