मप्र में बस नर्मदा नदी में गिरी, 12 लोगों की मौत, कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका
सोमवार, 18 जुलाई 2022 (11:38 IST)
इंदौर, मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में सोमवार को एक यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिर गई। इस हादसे में अब तक 12 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जबकि कई यात्रियों के हताहत होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट में नर्मदा पर बने पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन (आगरा-मुंबई रोड) का यह पुल धार और खरगोन जिले की सीमा पर स्थित है।
अधिकारियों ने बताया कि बस हादसे की सूचना मिलते ही इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री ने बताया कि 12 लोगों को नहीं बचाया जा सका, जबकि 15 लोगों को बचाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि नदी में पानी का तेज बहाव है, इसलिए बचाव कार्य में मुश्किल आ रही है। बताया जा रहा है कि बस में 44 यात्री बैठे थे।