नई दिल्ली। कच्चे तेल के भावों में वैश्विक बाजार (Global Market) में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले सप्ताह लगातार गिरावट जारी थी लेकिन कच्चा तेल अब दोबारा बढ़त की ओर है। सोमवार सुबह कच्चे तेल का भाव फिर से 100 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया। कच्चे तेल में बढ़ोतरी के बीच आज सोमवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के खुदरा भाव भी जारी कर दिए जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रुपए लीटर मिल रहा है। कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद से इसकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया है जिसके बाद वहां पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। ब्रेंट क्रूड आज 100.4 डॉलर प्रति बैरल है जबकि डब्ल्यूटीआई 96.73 डॉलर प्रति बैरल है।
देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।
इसी प्रकार लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04, नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपए और डीजल 89.96 और पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।