शहर के एक गैर सरकारी संगठन केनकिड्स..किडस्केन ने कैंसर का सामना कर चुके बच्चों के नेतृत्व में ‘गो गोल्ड’ इंडिया नाम की पहल शुरू की है। इसकी शुरुआत उत्तर प्रदेश से की जाएगी। यहां उम्मीद, सेहत, जागरूकता और कैंसर पीड़ित बच्चों के साथ अपनापन दिखाने के लिए सुनहरे फीते को प्रतीक के तौर पर अपनाया जाएगा।
एनजीओ के मुताबिक, दुनियाभर में बच्चों में कैंसर के नए मामलों में बीस फीसदी भारत में पता चलते हैं, फिर भी इसके प्रति जागरूकता नहीं है।
एनजीओ की अध्यक्ष पूनम बेग ने कहा, अभियान का उद्देश्य है कि भारत में बच्चों में कैंसर बच्चों की सेहत के मामले में प्राथमिकता बन जाए। सितंबर बच्चों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने वाले महीने के तौर पर जाना जाता है, इसलिए इसी महीने की पहली तारीख को इस पहल की शुरुआत होगी। (भाषा)