कैप्टन सोइबा मनिंग्वा रंगनामेई... यह कोई सामान्य आदमी का नाम नहीं है, यह नाम है उस जांबाज सैन्य अधिकारी का, जिन्होंने 15 जून को गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में चीनियों के छक्के छुड़ा दिए थे।
दरअसल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है- मिलिए सेनापति जिले के कैप्टन सोइबा से। 16 बिहार रेजिमेंट कैप्टन सोइबा ने चीनियों से हुए संघर्ष में अपनी टीम का नेतृत्व किया था।
मुख्यमंत्री ने लिखा- राष्ट्र के लिए कैप्टन सोइबा ने जो वीरता और शौर्य का प्रदर्शन किया, उसने हम सभी को गौरवान्वित किया है। उल्लेखनीय है चीन के साथ हुए इस संघर्ष में भारत के 20 सैनिक शहीद हो गए थे। इनमें बिहार रेजीमेंट के कर्नल संतोष बाबू भी शामिल थे।