Case of sinking of cargo ship near Oman coast : ओमान तट के नजदीक हाल में डूब गए कोमोरोस के ध्वज वाले मालवाहक जहाज पर सवार भारतीय चालक दल के सदस्यों में से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बचाव अभियान के दौरान भारतीय युद्धपोत आईएनएस तेग द्वारा 8 भारतीयों और श्रीलंका के एक नागरिक को सुरक्षित बचा लिया गया है।
ओमान के समुद्री सुरक्षा केंद्र (एमएससी) ने कहा कि मालवाहक पोत एमटी फाल्कन प्रेस्टीज पर सवार चालक दल के सदस्यों की संख्या 16 थी जिनमें 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई थे। सिंह ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि ओमान में हमारे राजदूत अमित नारंग से बात कर हालत का जायजा लिया। यह जानकर राहत मिली कि भारतीय युद्धपोत आईएनएस तेग द्वारा बचाए गए आठ भारतीय तट पर पहुंच गए हैं और उनकी देखभाल की जा रही है।
उन्होंने कहा, एक भारतीय का शव बरामद किया गया है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और सरकार हरसंभव सहायता कर रही है। राहत एवं बचाव अभियान में शामिल भारत और ओमान के सभी अधिकारियों का धन्यवाद। भारतीय नौसेना ने बताया कि मौसम की चुनौतीपूर्ण स्थिति में भारतीय और ओमान की नौसेना मिलकर तलाश एवं बचाव अभियान चला रही है क्योंकि तेज हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour