Kavad Yatra in Shahjahanpur District Jail: जिला कारागार (District Jail) से जल्द रिहाई तथा अपने पापों के प्रायश्चित के लिए महिला और पुरुष बंदियों ने जेल के अंदर कावड़ यात्रा (Kavad Yatra) निकाली और गंगाजल से भगवान शिव (Shiva) का जलाभिषेक किया। जेल अधीक्षक मिजाजी लाल ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि बंदियों ने उनसे कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए अनुरोध किया था, परंतु बंदी खुले में कावड़ लेकर नहीं जा सकते थे, इसीलिए उन्होंने फर्रुखाबाद स्थित पांचाल घाट से गंगाजल मंगवाया।
अधिकारी ने कहा कि इस पहल से जेल में बंद महिला, पुरुष कैदियों के अंदर सकारात्मक और धार्मिक आस्था को जागृत करने के साथ ही सुधारात्मक गतिविधियों के अंतर्गत उन्हें धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है।(भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)