CBSE 10वीं और 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित, देखें टाइम टेबल

सोमवार, 18 मई 2020 (13:37 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दिल्ली में 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपरों की तारीखें घोषित कर दी हैं। ये परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते ये परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं।
 
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से शुरू होकर 15 जुलाई तक चलेंगी। पहला पेपर 1 जुलाई को सोशल साइंस का होगा। 2 जुलाई को साइंस, 10 जुलाई को हिन्दी तथा 15 जुलाई को अंग्रेजी का पेपर होगा। 
ALSO READ: MP Board Exam: 8 जून से होंगे 12 वीं बोर्ड के बचे पेपर,10 वीं के पेपर रद्द, स्कूल ले सकेंगे सिर्फ ट्यूशन फीस
इसी तरह 12वीं की परीक्षाएं भी 1 से 15 जुलाई के बीच संचालित होंगी। जानकारी के मुताबिक 1 जुलाई को होम साइंस, 2 जुलाई को हिन्दी, 3 जुलाई को फिजिक्स, 4 जुलाई को एकाउंटेंसी, 6 जुलाई को कैमिस्ट्री, 7 जुलाई को कंप्यूटर और इन्फॉर्मेशन टेक, 8 जुलाई को अंग्रेजी, 9 जुलाई को बिजनेस स्टडीज, 10 जुलाई को बायो टेक्नोलॉजी तथा 13 जुलाई को समाजशास्त्र का पेपर होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी