सीबीएसई परीक्षाओं के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित

बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (15:07 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने प्रश्नपत्र लीक होने की घटनाओं को देखते हुए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीबीएसई) की परीक्षा प्रणाली को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के वास्ते एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है।
 
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने पूर्व शिक्षा सचिव वीएस ओबेराय (उच्च शिक्षा) की अध्यक्षता में समिति गठित की है। समिति में सात विशेषज्ञ सदस्य हैं। समिति को यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा प्रणाली में प्रश्न पत्र बगैर लीक हुए परीक्षार्थी तक पहुंच सकें।  साथ ही समिति को परीक्षा प्रणाली में कम से कम मानवीय हस्तक्षेप के अलावा प्रौद्योगिकी के माध्यम से इसे अधिक सुरक्षित बनाने को लेकर सुझाव भी देना है।
 
इस समिति को अपनी रिपोर्ट अगले महीने देनी है। गौरतलब है कि पिछले दिनों सीबीएसई की दसवीं तथा 12वीं कक्षा की परीक्षाओं में लीक होने के मामले सामने आए हैं। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी