CBSE 12th class exam : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 12वीं कक्षा की अकाउंट्स की परीक्षाओं में लंबी गणनाओं से जुड़े संज्ञानात्मक दबाव को कम करने के लिए साधारण कैलकुलेटर के उपयोग की अनुमति देने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। सीबीएसई 10वीं और 12 वीं कक्षाओं में दिव्यांग विद्यार्थियों को कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति देता है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएसईसी) ने 2021 में 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति दी थी।
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, बोर्ड की पाठ्यक्रम समिति ने प्रस्ताव दिया था कि 12वीं कक्षा की अकाउंट्स परीक्षा में साधारण कैलकुलेटर की अनुमति दी जाए, जो सामान्य वित्तीय गणनाओं जैसे जोड़, घटाव, गुणा, भाग और प्रतिशत गणना के लिए आवश्यक कार्यों तक सीमित हो।
पाठ्यक्रम समिति ने यह भी तर्क दिया है कि कैलकुलेटर की अनुमति देने से लंबी गणनाओं का संज्ञानात्मक बोझ कम होगा और विद्यार्थियों का तनाव भी कम हो सकेगा, जबकि परीक्षा में उनके प्रदर्शन में सुधार होगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour