सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से लगातार तीसरे दिन पुंछ, राजोरी समेत कुछ अन्य इलाकों में गोलाबारी शुरू की गई थी। इस नापाक हरकत के बाद सेना की ओर से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की कार्रवाई करते हुए जवाबी कार्रवाई की गई।
इस बीच पाकिस्तान ने आज दिन में संघर्ष विराम का एक बार फिर उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी इलाके में कई गांवों और भारतीय चौकियों पर मोर्टार बम दागे, जिसमें एक आम नागरिक घायल हो गया। भारतीय सेना ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने सुबह तकरीबन आठ बजकर 45 मिनट से भिम्भर गली सेक्टर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की चौकियों पर गोलाबारी की। भारतीय सेना ने कड़े और प्रभावी तरीके से जवाब दिया।
पाकिस्तान सेना ने राजौरी और पुंछ जिले के बालाकोट, धार, लम्बीबाडी, राजधानी, मानकोट, सैंडोट में भी गोले दागे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सैंडोट में नियंत्रण रेखा के पास स्थित बस्ती में गोले दागने की घटना में घायल हुए व्यक्ति की पहचान रजा के तौर पर हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।