नई दिल्ली। चुनाव आयोग द्वारा लाभ के पद के मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने की सिफारिश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजे जाने से संबंधित मीडिया रिपोर्टों पर पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारद्वाज ने इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त एके जोति पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि वे ऐसा करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एहसान चुका रहे हैं।
वे मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का एहसान चुका रहे हैं। सच तो यह है कि आप के जिन विधायकों को लाभ के पद लेने का दोषी माना जा रहा है उन्होंने न तो कोई लाभ का पद लिया, न एक रुपया लिया और न ही कोई गाड़ी ली।