खुशखबर... केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भत्ता बढ़ा

बुधवार, 29 अगस्त 2018 (14:15 IST)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता दो प्रतिशत बढ़कर अब नौ प्रतिशत हो जाएगा। यह बढ़ोतरी केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए भी लागू होगी।
 
महंगाई भत्ते की यह बढ़ोतरी एक जुलाई से लागू होगी और इससे सरकारी खजाने पर हर साल 6112.20 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। चालू वित्त वर्ष में खजाने पर इसका अतिरिक्त 4070.80 करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा।
 
महंगाई भत्ते का लाभ केंद्र सरकार के 48.41 लाख कर्मचारियों तथा 62.3 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा। महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के आधार पर की गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी