प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तथा आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी अन्य केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में गृह मंत्रालय के सबसे पुराने सहयोगी कर्मचारी उत्तराखंड के महीपाल सिंह ने बटन दबा कर इस नई रोशनी व्यवस्था की उद्घाटन किया।
लगभग 40 वर्ष से सरकारी सेवा में दफ्तरी के तौर पर कार्यरत महीपाल सिंह को अग्रिम पंक्ति में प्रधानमंत्री के साथ बिठाया गया। प्रधानमंत्री ने महीपाल सिंह से हाथ भी मिलाया। नॉर्थ ब्लॉक और साऊथ ब्लॉक में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, वित्त मंत्री, विदेशमंत्री और रक्षा मंत्री के कार्यालय हैं।