नई दिल्ली। एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से 4 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान- मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 4 मार्च तक उत्तराखंड और पंजाब में भी हल्की बारिश हो सकती है और इसके बाद इलाके में मौसम के सूखा रहने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 3 और 4 मार्च को उत्तरप्रदेश में तेज हवाएं (20-30 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है जबकि 4 से 6 मार्च के दौरान उत्तर महाराष्ट्र, दक्षिण मध्यप्रदेश और गुजरात में हल्की बरसात होने की संभावना है।
4 और 5 मार्च को पश्चिम मध्यप्रदेश में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तक बारिश होने की संभावना है जबकि पूर्वी मध्यप्रदेश में 5 और 6 मार्च को और विदर्भ में 6 मार्च को बारिश हो सकती है। 4 और 5 मार्च को कोमोरिन क्षेत्र में तूफानी मौसम (हवा की गति 40-45 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में कई स्थानों पर बारिश हुई और गरज के साथ छींटें पड़े। हिमाचल प्रदेश और सिक्किम की अलग-अलग जगहों पर आंधी देखी गई। आईएमडी का कहना है कि राजस्थान और गुजरात में 4 से 6 मार्च के दौरान मौसम के बदलने की संभावना है।
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है और उसके बाद इसमें कमी आएगी। पूर्वी असम, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।
राजस्थान के पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। अगले 2 से 3 दिनों में राजस्थान, पश्चिम मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र और उत्तरी कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है।