नई दिल्ली। तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों और केरल में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। गुजरात और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश संभव है। दिल्ली और एनसीआर में मौसम पल-पल में बदल रहा है।
हालांकि इससे गर्मी से जरूर राहत मिली है। हाल ही में हुई बारिश की वजह से मौसम सर्द हो गया था तो वहीं अब गर्मी फिर अपने तेवर दिखा रही है। दोपहर में तेज धूप खिलने से लोगों को गर्मी का अहसास हुआ, हालांकि सुबह-शाम मौसम खुशनुमा बना हुआ है।
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा के कुछ हिस्सों और केरल में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।