मोदी से प्रभावित होकर BJP में शामिल हुई कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी

Webdunia
रविवार, 23 फ़रवरी 2020 (15:20 IST)
कृष्णागिरी। कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की बेटी विद्या रानी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ले ली। पार्टी के जनरल सेक्रेटरी मुरलीधर राव और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।

भाजपा की सदस्यता लेने पर विद्या रानी ने कहा कि मैं अपनी जाति और धर्म के बावजूद गरीबों और वंचितों के लिए काम करना चाहती हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं लोगों के लिए हैं और मैं उन्हें लोगों तक ले जाना चाहती हूं। अन्य राजनीतिक दलों के 1000 से अधिक सदस्य भाजपा में शामिल हुए।

खूंखार चंदन तस्कर था वीरप्पन : खूंखार चंदन तस्कर वीरप्पन के कई खौफनाक किस्से हैं। कहा जाता है कि वीरप्पन ने पहले अधिकारी का सिर काटा, फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उससे फुटबॉल खेली। 18 अक्टूबर 2004 को मौत के घाट उतारे जा चुके वीरप्पन की बेटी विद्या रानी पेशे से वकील हैं। वीरप्पन की पत्नी सामाजिक कार्यों से जुड़ी हुई हैं।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख