गडकरी ने लगातार दूसरी बार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से कहा कि उत्तराखंड में हर मौसम में चारों धाम- गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ तथा केदानाथ धाम को जोड़ने वाली 'ऑल वेदर- वे' परियोजना का काम लगातार चल रहा है। इस परियोजना के तहत सड़कों को यातायात को अवरुद्ध किए बिना चौड़ा किया जा रहा है और काफी काम पूरा हो चुका है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा उत्तराखंड में औली को ज्यादा विकसित करने के लिए वहां बड़े स्तर पर ढांचागत सुविधा उपलब्ध कराने की जरूरत है, क्योंकि औली में प्रकृति ने जो खूबसूरती परोसी है, वह असाधारण है और इस वजह से औली भारत का डाबोस बन सकता है।