पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में यात्रियों की सुविधा के लिए 'सन यात्रा' एप लांच किया गया है। यह एप गूगल प्लेस्टोर पर भी उपलब्ध है। इस एप को श्रद्धालु गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे और इसके बाद कई जरूरी जानकारियों का लाभ ले सकेंगे। पुलिस के इस एप को शुरू करने के लिए यात्रियों को अपने मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड के साथ लॉगइन करना होगा।
इसके बाद यह एप जीपीएस एवं लोकेशन के आधार पर कार्य करेगा। यात्री को केदारनाथ मंदिर, यात्रा मार्ग, पुलिस सहायता, सभी थाना-चैकियों, जिले के पर्यटन स्थलों आदि के बारे में जानकारी मिलेगी। साथ ही एप के जरिए यात्री अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं जिन पर पुलिस की यात्रा प्रकोष्ठ आवश्यक कार्रवाई करेगा।