इस अवसर पर मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी प्रसाद नंबूदिरी ने धार्मिक अनुष्ठान किया, जबकि वेदपाठियों (वेदों का पाठ करने वाले) ने वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया। इस अवसर पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट मौजूद थे।
गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट 3 मई को खुल चुके हैं। 2 दिन पहले 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाने वालों के लिए हरिद्वार, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में 24 सेंटर बनाए गए हैं, जहां यात्री यात्रा शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।