एयरसेल-मैक्सिस मामले में पी. चिदंबरम को झटका, ईडी ने दाखिल किया आरोप पत्र

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018 (16:42 IST)
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरसेल-मैक्सिस धनशोधन मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ बृहस्पतिवार को आरोप पत्र दाखिल किया।


एजेंसी ने नौ आरोपियों के नाम इसमें शामिल किए हैं, जिनमें चिदंबरम, एस. भास्कररमन और मैक्सिस की चार कंपनियां भी हैं। बीआई के विशेष न्यायाधीश ओपी सैनी ने आरोप पत्र पर विचार करने के लिए 26 नवंबर की तारीख तय की।

हालांकि जुलाई 2018 में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में एयरसेल-मैक्सिस केस में दाखिल पूरक चार्जशीट में सीबीआई ने पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम का ज़िक्र आरोपी के रूप में किया है। इस मामले में चिदंबरम के पुत्र कार्ति पहले से ही आरोपी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी