नई दिल्ली। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन एक बार फिर खौफ के साए में है। उसे अपनी जान को खतरा लग रहा है। दरअसल, दाऊद के दाहिने हाथ छोटा शकील ने एसएमएस भेजकर उसके कत्ल की धमकी दी है और ये एसएमएस जेल के ही एक अधिकारी को भेजा गया है।
दाऊद इब्राहिम के सबसे खास गुर्गे छोटा शकील ने छोटा राजन की हत्या करने की कसम खाई है। देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद छोटा राजन को मारने के लिए उसने जेल के लॉ अफसर सुनील गुप्ता के मोबाइल नंबर 98715***** पर एक धमकी भरा एसएमएस भेजा हैं। जिसमें लिखा गया है- द एंड ऑफ छोटा राजन वेरी सून...यानी छोटा राजन का अंत करीब आ गया है...उसे मार डाला जाएगा।
बताया जा रहा है कि धमकी भरा एसएमएस छोटा शकील ने अपने निजी मोबाइल नंबर 97150***** से जेल अधिकारी सुनील गुप्ता के मोबाइल नंबर पर भेजा। छोटा शकील के नाम से मैसेज मिलते ही तिहाड़ प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस बात की जानकारी आनन फानन में उस अधिकारी ने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी, जिसके बाद स्पेशल सेल ने धमकी की जांच शुरू कर दी है।