#webviral हॉस्टल में जगह के लिए अंग्रेजी जरूरी

हॉस्टल में काफी अधिक छात्रों को जगह देने की समस्या से जूझते, चेन्नई के प्रसिद्ध लोयोला कॉलेज ने एक अनोखे तरीके से रूम देने का मन बना लिया है। चेन्नई की यह हॉस्टल समस्या और कॉलेज प्रबंधन का इसे सुलझाने का तरीका जबरदस्त वायरल हो रहा है। 

इस कॉलेज के हॉस्टल में जगह पाने के लिए अंग्रेजी आना जरूरी है और खासतौर पर आपकी शब्द ज्ञान (वोकेब्यूलरी) जमकर होना चाहिए। यहां पहले से भी रह रहे छात्रों को अंग्रेजी टेस्ट से गुजरना पड़ रहा है जिसमें अच्छा न कर पाने पर उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा। 
 
लोयोला कॉलेज के छात्र उस समय सकते में आ गए जब उन्हें अंग्रेजी का टेस्ट देने को कहा गया। हॉस्टल में रहने के लिए इस टेस्ट को पास करना जरूरी है। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि नए आवेदन वाले छात्रों को टेस्ट नहीं देना बल्कि पहले से हॉस्टल में रह रहे छात्रों को इसे पास करना जरूरी है। 
 
गौरतलब है कि हॉस्टल में 700-800 छात्रों को रखने की जगह है जबकि छात्र करीब तीन गुना अधिक हैं। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि सिर्फ टेस्ट ही छात्रों के हॉस्टल में रहना तय नहीं करेगा बल्कि कई अन्य चीजों पर यह फैसला आधारित होगा। कॉलेज पुराने छात्रों को इस टेस्ट के लिए उपयुक्त इसलिए समझते हैं क्योंकि उन्हें पहले से शहर की जानकारी है और वे आसानी से बाहर अपने लिए जगह खोज सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें