Delhi service bill : वरिष्ठ कांग्रेस के नेता पी. चिदंबरम ने दिल्ली सेवा अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक को समर्थन देने के लिए बीजू जनता दल (BJD) और युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह समझ नहीं पाया कि इन दोनों दलों ने क्या देख कर इस विधेयक का समर्थन किया है।
बीजद ने मंगलवार को राज्यसभा में दिल्ली सेवा अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक को समर्थन देने की घोषणा की और विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ सरकार का समर्थन किया। वाईएसआरसीपी पिछले सप्ताह ही सरकार के विधेयक का समर्थन कर चुकी है।
चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि भाजपा के सांसद दिल्ली सेवा विधेयक समर्थन कर रहे हैं लेकिन यह नहीं समझ पाया कि बीजद और वाईएसआरसीपी पार्टियों ने विधेयक में ऐसा क्या पाया है।'
चिदंबरम ने पूछा कि क्या उन्हें उस प्रावधान में अच्छाई दिख रही है जहां दो अधिकारी मुख्यमंत्री को खारिज कर सकते हैं? क्या उन्हें उस प्रावधान में अच्छाई दिख रही है जहां लेफ्टिनेंट गवर्नर प्राधिकरण के सर्वसम्मत निर्णय को भी खारिज कर सकते हैं?
उल्लेखनीय है कि सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पेश किया है। बिल पर आज सदन में चर्चा होगी।
Edited by : Nrapendra Gupta