नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सीमा पर चीन की रणनीतिक तैयारी की हकीकत को मीडिया रणनीति के माध्यम से पर्दा डालकर कम नहीं किया जा सकता।
गांधी ने ट्वीट किया कि चीन की भू-राजनीतिक रणनीति की हकीकत का मुकाबला पीआर संचालित मीडिया रणनीति से नहीं किया जा सकता है। यही साधारण बात भारत सरकार का संचालन करने वालों को समझ में नहीं आ रही है।
इसके साथ ही उन्होंने डोकलाम क्षेत्र में चीनी सेना के निर्माण कार्य की एक सेटेलाइट तस्वीर भी पोस्ट की है और कहा है कि चीन की यह रणनीति भारत के लिए खतरा है और ठोस रणनीति के बिना से कम नही किया जा सकरा है।
<
Chinas geopolitical strategy cannot be countered by a PR driven media strategy.
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने भूटान की सीमा में डोकलाम में एक गांव बसा दिया है और 9 किलोमीटर लंबी सड़क भी बना ली है। डोकलाम को लेकर ही भारत और चीन के बीच विवाद हुआ था, जो काफी लंबे समय तक चला था।
डोकलाम पठार की पूर्वी परिधि पर चीनी सड़क और गांव के निर्माण के प्रमाण उस समय सामने आए थे जब चीनी सरकार के मीडिया CGTN के सीनियर प्रोड्यूसर शेन शिवेई ने एक नदी के किनारे बसाए गए गांवों के एक साथ कई दिखाए।