चीन ने किया द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन, आरोपों पर भारत का पलटवार

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (20:40 IST)
नई दिल्ली। गतिरोध के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने के चीन के आरोपों के बाद भारत ने चीन पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछले छह महीने में हमने जो स्थिति देखी है, वह चीनी पक्ष की तरफ से की गई कार्रवाई का परिणाम है।
ALSO READ: भारत चीन लद्दाख विवाद में अमेरिकी सीनेटर ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन ने पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर स्थिति को एकतरफा ढंग से बदलने की कोशिश की। मंत्रालय ने कहा कि एलएसी पर चीन की कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए किए गए द्विपक्षीय समझौतों का उल्लंघन है।
ALSO READ: भारत चीन तनावः किसके साथ है रूस?
मंत्रालय ने कहा कि मुख्य मुद्दा यह है कि दोनों पक्ष विभिन्न द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। भारत ने कहा कि हमने चीन के उस बयान का संज्ञान लिया है जिसमें उसने कहा है कि वह द्विपक्षीय समझौतों का कड़ाई से पालन करता है और सीमा मुद्दे का समाधान वार्ता के जरिए निकालने को प्रतिबद्ध है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी