इसके मद्देनजर सेना की इंजीनियरिंग कॉर्प्स और बीआरओ (सीमा सड़क संगठन) ने पैंगोंग को जोड़ने वाली 17,000 फीट से ऊंची चांगला पास और खरदुंगला पास को बर्फ से साफ रखने का इंतजाम कर लिए हैं। सेना का कहना है कि वे दारचा-पदम-नीमू-लेह सड़क दिसंबर-जनवरी में भी बर्फ से मुक्त रखी रहेगी, ताकि सप्लाई चेन बरकरार रहे।