मुंबई में हेलीकॉप्टर गिरा, पायलट समेत दो की मौत

सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (08:20 IST)
मुंबई। मुंबई के गोरेगांव में रविवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर के ड्राइवर और एक महिला की मौत हो गई है। कुछ लोग जख्मी हुुए हैं।

उन लोगों को पहले ही हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया था। पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं जो हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ उसका नाम 'रॉबिंसन आर44' है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निजी मिनी हेलीकॉप्टर में एक पायलट, एक तकनीशियन और एक दंपति सवार थे। वे जुहू से गोरेगांव जा रहे थे। अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर लौट रहा था, जब यह अपराह्न बारह बजे के करीब आरे कालोनी में एक खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) करेगा।
 
डीसीपी (जोन 12) किरण कुमार चव्हाण ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार चार व्यक्ति झुलस गए और उन्हें एक अस्पताल ले जाया गया जहां पायलट प्रफुल्ल मिश्रा (53) को मृत लाया हुआ घोषित कर दिया गया।
 
चिकित्सक ने कहा कि तीन अन्य की पहचान रीतेश मोदी, वृंदा मोदी और संजीव शंकर के तौर पर की गई है। शंकर गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उनकी हड्डी में फ्रैक्चर आया है। उन्होंने बताया कि उनका अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज चल रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें