Coldplay Concert: क्रिस मार्टिन ने वंदे मातरम् गाकर दी गणतंत्र दिवस की बधाई, बुमराह भी कॉन्सर्ट में पहुंचे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 27 जनवरी 2025 (11:32 IST)
Chris Martin congratulated Republic Day: लोकप्रिय कोल्डप्ले बैंड (Coldplay band) के कॉन्सर्ट में रविवार को गायक क्रिस मार्टिन (Chris Martin) ने 'वंदे मातरम्' (Vande Mataram) गाकर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और गणतंत्र दिवस (Republic Day) की बधाई भी दी। कोल्डप्ले बैंड का रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में फाइनल कॉन्सर्ट हुआ। इस दौरान बैंड के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने 'वंदे मातरम्' और 'मां तुझे सलाम' जैसे देशभक्ति गीत गाकर 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी।


ALSO READ: कोल्डप्ले का क्यों है भारत में इतना क्रेज और गहरा कनेक्शन, जानें इस बैंड के बारे में सब कुछ
<

HISTORY CREATED : #Coldplay ने 26 जनवरी को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में लगभग 1.5 लाख दर्शकों के साथ अपने अब तक के सबसे बड़े Concert के साथ इतिहास रच दिया। Chris Martin ने अपने शो के दौरान Vande Mataram गाकर फैंस को बेहद खुश किया#ColdplayAhmedabad #RepublicDay #viral pic.twitter.com/fpAAVyo8Ib

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) January 27, 2025 >
ALSO READ: कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में मार्टिन ने लिया बुमराह का नाम, जय श्री राम के भी लगाए नारे

<

Coldplay at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad.

India does have a world-class infrastructure for live concerts.pic.twitter.com/E6OA4nlgW5

— Rishi Bagree (@rishibagree) January 26, 2025 >
क्रिस मार्टिन ने दर्शकों को हिंदी में संबोधित किया : क्रिस मार्टिन ने कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों को हिंदी में संबोधित किया और देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में आने के लिए उनका आभार भी जताया। क्रिस मार्टिन ने दर्शकों को हिंदी में संबोधित करते हुए कहा कि धन्यवाद प्यारे दोस्तों। हमारे शो में आप सबका बहुत स्वागत है। आप सबका बहुत धन्यवाद कि आपने यहां परफॉर्म करने का मौका दिया। अहमदाबाद में आकर हमें बहुत खुशी हो रही है। और नमस्ते आप सबको जो हमें लाइव स्ट्रीम पर देख रहे हैं।


ALSO READ: कोल्डप्ले का क्यों है भारत में इतना क्रेज और गहरा कनेक्शन, जानें इस बैंड के बारे में सब कुछ

<

HISTORY CREATED : #Coldplay ने 26 जनवरी को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में लगभग 1.5 लाख दर्शकों के साथ अपने अब तक के सबसे बड़े Concert के साथ इतिहास रच दिया। Chris Martin ने अपने शो के दौरान Vande Mataram गाकर फैंस को बेहद खुश किया#ColdplayAhmedabad #RepublicDay #viral pic.twitter.com/fpAAVyo8Ib

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) January 27, 2025 >
मार्टिन ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भी दीं :  मार्टिन ने भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भी दीं। गायक ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम यहां आकर बहुत खुश हैं, यहां आकर बहुत आभारी हैं। भारत में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। हम जानते हैं कि हम आपके खूबसूरत देश में प्रस्तुति देने के लिए कितने भाग्यशाली हैं, खासकर उस दिन जब सभी ग्रह एक ही दिशा में हों और हमारे पास पूरी दुनिया के सबसे अच्छे स्टेडियम में सबसे अच्छे दर्शक हों।

ALSO READ: कोल्डप्ले और दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री, ED ने मारे 13 जगह छापे
 
क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी कॉन्सर्ट में पहुंचे : क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह भी अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चल रहे कॉन्सर्ट में पहुंचे। क्रिस मार्टिन ने बुमराह के लिए गाना भी गाया। क्रिस ने कहा कि  जसप्रीत, मेरे खूबसूरत भाई, क्रिकेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, तुम्हें इंग्लैंड के विकेट लेते हुए देखकर हमें मजा नहीं आता। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 25 और 26 जनवरी को हुआ यह शो क्रिस मार्टिन के 'म्यूजिक ऑफ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर' के हिस्से का फाइनल कॉन्सर्ट था।(भाषा)

<

WATCH : Ahmedabad मे British Band Coldplay के Lead Singer Chris Martin ने Vande Mataram गाकर अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और Republic Day की बधाई भी दी। देखें Video https://t.co/IfP3RRmg4w#ColdplayAhmedabad #Coldplay #JaspritBumrah #viralvideo pic.twitter.com/xa262DIpl4

— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) January 27, 2025 >
<

The ‘game changer’ player is in the house  turning everything yellow #ColdplayOnHotstar pic.twitter.com/pcXVT3l8L8

< — Disney+ Hotstar (@DisneyPlusHS) January 26, 2025 >
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख