एंड्रॉयड आधारित ‘एम-पावर’ नाम का यह ऐप बल के जवानों के लिए पहले से मौजूद कंप्यूटर सुविधाओं का ही विस्तार है। सीआईएसएफ देश के नागर विमानन, एरोस्पेस और परमाणु संयंत्रों सहित कुछ महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालता है।
सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेन्द्र सिंह ने कहा, ‘मोबाइल आधारित ऐपलिकेशन का यह पहला चरण है जो बल की सभी इकाइयों की तैनाती और संपर्क डिटेल के बारे में एक टच से जानकारी मुहैया कराता है। इसके अलावा सभी कर्मचारियों के वेतन, शिकायत दर्ज कराने की सुविधा, उसपर हुई कार्रवाई की जानकारी या स्थिति और बल से जुड़ी अन्य आंतरिक सूचनाएं देगा।’