दिल्ली पुलिस ने बीबीसी की पत्रकार बुशरा से की बदसलूकी

Webdunia
सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (12:37 IST)
नई दिल्ली। बीबीसी की महिला पत्रकार बुशरा शेख ने सोमवार को दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके बाल पकड़कर खींचे।
 
बुशरा ने कहा कि वह दक्षिण दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में सिटीजन अमेंडमेंट बिल के खिलाफ विद्यार्थियों के प्रदर्शन को कवर करने के लिए गए थीं।
 
ALSO READ: तानाशाह सरकार कर रही है छात्रों का दमन, पिटाई कर दबाना चाहती है आवाज : प्रियंका गांधी
 
उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे कवरेज के लिए वहां गईं तो पुलिसकर्मियों ने उनका फोन छीन लिया और उसे तोड़ दिया। इतना नहीं एक पुरुष पुलिसकर्मी ने मेरे बाल खींचे। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे डंडे से मारा।
 
ALSO READ: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जामिया हिंसा मामला, CJI बोले- रोकें हिंसा, सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान बर्दाश्त नहीं
 
बुशरा ने कहा कि जब मैंने उनसे अपने फोन के बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे गालियां दीं। उन्होंने कहा कि मैं यहां कवरेज के लिए आई थी, मौज-मस्ती के लिए नहीं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख