Surat receives 14 inches of rain in 6 hours: एक तरफ देश के कई हिस्से बारिश के लिए तरस रहे हैं, वहीं दूसरी गुजरात के सूरत में 6 घंटे में 14 इंच बारिश हो गई। चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। सड़कें नदी में तब्दील हो गईं।
जानकारी के मुताबिक सूरत जिले के उमरपाड़ा तालुका में सबसे ज्यादा 13.9 इंच बारिश दर्ज की गई। यह बारिश मात्र 6 घंटे में हुई। राज्य के 5 तालुका में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के 108 तालुकाओं में काफी तेज बारिश हुई है। राज्य में अब भी बारिश की स्थिति बनी हुई है।
राज्य के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा मंगलवार को सुबह 6 बजे प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार भरूच जिले के नेतरंग तालुका में 7 इंच से अधिक और नर्मदा जिले के गरुड़ेश्वर, नांदोद तालुका में 5 इंच से अधिक बारिश हुई है। नर्मदा जिले के तिलकवाड़ा तालुका और नवसारी के चिखली तालुका में 4 इंच से अधिक बारिश की खबर है।
सरदार सरोवर में 52 फीसदी से ज्यादा जल संग्रहण : राज्य में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण राज्य की सरदार सरोवर योजना में जल भंडारण 52 फीसदी से ज्यादा हो गया है। सरदार सरोवर में फिलहाल 1,75,662 एमसीएफटी है। यानी कुल भंडारण क्षमता का 52.58 फीसदी। राज्य के कुल 206 जलाशयों में जल संसाधन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 1,91,640 एमसीएफटी पानी भर गया है, यानी कुल भंडारण क्षमता का 34.21 प्रतिशत जल रिकॉर्ड किया गया है।
गुजरात के ऊपर चार सिस्टम सक्रिय : मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल गुजरात पर चार सिस्टम सक्रिय हो गए हैं। तटीय ट्रफ और पश्चिमी विक्षोभ के वायु चक्रवाती परिसंचरण के सक्रिय होने से व्यापक बारिश की संभावना है। (वेबदुनिया)