यूपी में बाबा, श्रीकृष्ण की तरह ही दुर्जनों का नाश कर रहे हैं CM योगी आदित्यनाथ

सोमवार, 13 मार्च 2023 (18:34 IST)
नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से कर दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह धर्म की रक्षा के लिए श्रीकृष्ण ने महाभारत के दौरान दुर्जनों के नाश के लिए अस्त्र उठाया था, उसी योगी भी दुर्जनों का नाश कर रहे हैं। 
 
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने कहा कि एक बार मेरी पत्नी ने पूछा कि यूपी में क्या चल रहा है? मैंने कहा कि जब-जब धरती पर अन्याय और अनाचार बढ़ा है, तब तब दुर्जनों का विनाश करने के लिए कोई न कोई सामने आया है। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। जिस तरह योगी जी दुर्जनों का विनाश कर रहे हैं, यह प्रशंसनीय है। इसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं। 
 
दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि मैं मुख्‍यमंत्री योगी का पूरे देश की तरफ से हार्दिक धन्‍यवाद करता हूं। वर्तमान में में सज्‍जन लोगों के मन आत्‍मविश्‍वास पैदा हुआ है। मुझे इस बात की खुशी है कि योगी आदित्यनाथ ने कानून व्‍यवस्‍था के मामले में आदर्श स्‍थापित किया है।
 
गडकरी ने इस अवसर पर 10 हजार करोड़ से अधिक के निवेश से 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, केंद्रीय सड़क राज्‍यमंत्री जनरल वीके सिंह, यूपी के लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी