Uttar Pradesh Budget: सुधर गई कानून व्यवस्था, उद्योगों की अलख जगी

बुधवार, 22 फ़रवरी 2023 (11:37 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान शायराना अंदाज में उन्होंने कहा- ‘सुधर गई कानून व्यवस्था, उद्योगों की अलख जगी। यूपी बना ग्रोथ का इंजन, यह सब पहली दफा समझ, फकत किनारे बैठे-बैठे, लहरों से मत सवाल कर। डूब के खुद गहरे पानी में, पानी का फलसफा समझ।'
 
खन्ना ने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी के तहत आवास निर्माण, ग्रामीण स्वच्छ शौचालय निर्माण, सूक्ष्म लघु मध्यम उद्योगों की स्थापना, स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कॉन्टेस्ट तथा पीएफएमएस पोर्टल द्वारा डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों को धनराशि हस्तांतरण करने के मामले में यूपी देश में पहले स्थान पर है। 
 
उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 33.50 लाख करोड़ रुपए के 19 हजार से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें से अधिकांश समझौते नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रॉनिक्स, औद्योगिक पार्क, शिक्षा तथा लॉजिस्टिक्स सेक्टर्स में किए गए। 
 
वित्तमंत्री खन्ना ने योगी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत सरकार स्टार्टअप रैकिंग के तहत यूपी को 'इन्सपायरिंग लीडर' के रूप में सम्मानित किया गया है। कौशल विकास नीति को लागू करने वाला यूपी देश का पहला राज्य बन गया है। अटल पेंशन योजना के पंजीकरण मामले में भी यूपी देश में पहले स्थान पर है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी