पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों और असम और सिक्किम के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हुई।
दक्षिण पंजाब, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। उत्तर-पश्चिम और मध्यभारत में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि हुई। उत्तरप्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रही।
अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और मणिपुर, मिजोरम, उत्तरी पंजाब के नगालैंड के भाग और उत्तरी हरियाणा में हल्की बारिश संभव है। 20 और 21 जनवरी को पश्चिमी हिमालय में छिटपुट हिमपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है। 22 और 23 जनवरी को मध्यम से भारी हिमपात संभव है।