नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को ठंड और कोहरे का असर रहा और न्यूनतम तापमान औसत से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में बादल छाए रहेंगे और कुछ हिस्सों में बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान शहर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई है।