ठिठुरा उत्तर भारत, दिल्ली में सबसे ठंडा दिन...

बुधवार, 11 जनवरी 2017 (10:28 IST)
दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंच गया। कोहरे की वजह से राजधानी दिल्ली में आने-जाने वाली कुल 44 ट्रेनों पर असर पड़ा है।
 
कश्मीर और शिमला पिछले दिनों हुई बर्फबारी से पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की चपेट में है। बुधवार को सफदरजंग में सुबह न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को पारा 5.1 तक पहुच गया था।
 
मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल अगले दो दिन तक दिल्ली वालों को इस ठंड से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। ठंड और कोहरे की वजह से राजधानी दिल्ली से जाने वाली 11 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली में आने वाली 26 ट्रेन देर से चल रही हैं तथा 7 ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया गया है।
 
उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान आदि प्रदेशों में भी जमकर ठंड पड़ रही है। कोहरे की वजह से दृश्यता पर बुरी तरह प्रभावित हुई है। रेल यातायात के साथ ही सड़क यातायात और हवाई यातायात पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें