Weather Prediction : 11 और 12 जनवरी से पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी की चेतावनी, उत्तर भारत में शीतलहर

गुरुवार, 9 जनवरी 2020 (08:05 IST)
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इससे उत्तरी भारत में फिर से शीतलहर चलने लगी है। मौसम विभाग ने 11 और 12 जनवरी को पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी है।

शिमला में बर्फबारी के कारण 6 राष्ट्रीय राजमार्गों को बंद कर दिया गया है। हिमपात से सूबे के करीब 100 मार्ग बंद हो गए हैं।
ALSO READ: हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी से लोग परेशान, पुलिस ने बचाई 43 पर्यटकों की जान
केलोंग में सबसे कम माइनस 7 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। बर्फबारी के कारण रास्ते जाम होने से सैकड़ों गाड़ियां रास्तों में फंस गई हैं जिससे जाम लग गया है और सैलानी परेशान हो गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भारी बर्फबारी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जमा बर्फ ने सैकड़ों रास्ते बंद कर दिए।
ALSO READ: Weather Prediction : आने वाले दिनों में हो सकती है भारी बर्फबारी, जनवरी में दिसंबर से ज्यादा पड़ेगी ठंड
पुलिस ने राज्य में 43 पर्यटकों की जान बचाई। मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली वेबसाइट स्कायमेट के मुताबिक 11 जनवरी से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर फिर से आने वाला है।

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा के विभिन्न हिस्से में अगले 3 दिनों में बारिश का अनुमान है। ऐसे में राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को खड़ी फसल को बचाने के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
 
मध्यप्रदेश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में चक्रवाती प्रवाह के कारण शुक्रवार सुबह तक अधिकतर जिलों में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का अनुमान है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी