57.2 प्रतिशत स्कूलों में ही कम्प्यूटर चालू हालत में : रिपोर्ट में कहा गया है कि केवल 57.2 प्रतिशत स्कूलों में ही कम्प्यूटर चालू हालत में हैं, 53.9 प्रतिशत में ही इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है और 52.3 प्रतिशत में रेलिंग युक्त रैंप हैं। दाखिलों में भी बदलाव देखा गया है और 2023-24 में छात्रों की कुल संख्या 37 लाख से घटकर 24.8 करोड़ हो गई है।(भाषा)