Weather Update: साल 2024 के बीतने के साथ ही कड़ाके की ठंड (severe cold) पड़ रही है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इस साल जनवरी से मार्च तक तापमान औसत से ज्यादा गर्म (warm) रह सकता है। दिन में चिलचिलाती धूप पड़ सकती है। आईएमडी के अनुसार ये कड़ाके की ठंड अभी बस कुछ ही दिनों तक पड़ेगी और फिर गर्मी पड़ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 2024 का वर्ष 123 साल में सबसे ज्यादा गर्म रहा।
जनवरी से मार्च तक गर्मी पड़ेगी : दूसरी ओर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि जनवरी माह से ही गर्मी का एहसास शुरू हो जाएगा। पूर्वानुमान ने बताया कि जनवरी से मार्च तक महीना अपेक्षाकृत ज्यादा गर्म महसूस होगा। आईएमडी के अनुसार साल के आखिरी के 3 महीने (अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर) काफी गर्म रहे, वहीं अक्टूबर माह अकेले 123 साल का सबसे गर्म रहा।
एमपी, यूपी और राजस्थान में तापमान कम रहेगा : आईएमडी के अनुसार उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिमी राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में तापमान सामान्य से कम तापमान रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार देश के अधिकांश हिस्सों में जनवरी से मार्च तक तापमान समान्य से गर्म रह सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ का अलर्ट जारी : मौसम विभाग ने फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिम हिस्सों में लगातार बने 2 पश्चिमी विक्षोभ मैदानी भागों में जनवरी में ठीकठाक बारिश तो पहाड़ों पर बर्फबारी होगी, वहीं बारिश की वजह से उत्तर भारत में भयंकर शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।(Photo courtesy: IMD)