चांदनी चौक से एक बार फिर प्रहलादसिंह साहनी कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाएंगे। मतीन अहमद को पार्टी ने सीलमपुर से फिर टिकट दिया है। देवेंद्र यादव को बादली से, हसन अहमद को मुस्तफाबाद से तथा आसिफ मोहम्मद खान को ओखला से उम्मीदवार बनाया गया है। जयकिशन को सुल्तानपुर माजरा (सु) से कांग्रेस ने छठी बार मैदान में उतारा है।