चिदंबरम ने कहा कि 'देश ने 1947 में आजादी हासिल की थी। उसके बाद से संसद और उच्चतम न्यायालय ने समय -समय पर इसे और व्यापक तथा समृद्ध बनाया। आज हम एक बार फिर अपनी आजादी का जश्न मना सकते हैं। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में निजता के अधिकार का हनन करने की दूसरी कोशिशें की जाएंगी तथा अन्य चुनौतियां और सवाल खडे होंगे लेकिन 'हम उन चुनौतियों से भी निपट लेंगे।'
उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि न्यायालय ने अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल की दलीलों को खारिज कर दिया और देश की 130 करोड जनता को राहत दी है। उन्होंने बताया कि अटॉर्नी जनरल ने अपनी दलील में कहा था कि व्यक्ति का अपने शरीर पर भी अधिकार नहीं है। इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि न्यायालय के फैसले के बाद मोदी सरकार लोगों की निजी जिंदगी में ताकझांक करने से बाज आएगी। (वार्ता)