राफेल मुद्दे पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोपनीयता की शपथ का उल्लंघन किया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि समय आ गया है, अब वित्तमंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री झूठ बोलना बंद करें। इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने सच्चाई सामने लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने पर जोर दिया है। (भाषा)