मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन टूटने पर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने यहां मीडिया को बताया कि गठबंधन के लिए बसपा एवं सपा के साथ हमारी बातचीत अभी चल रही है और हमारी पहली प्राथमिकता (गैरभाजपा) वोटों के बिखराव को रोकने की है ताकि भाजपा को फायदा न हो। कमलनाथ ने दावा किया कि इसके सार्थक परिणाम निकलेंगे।
उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि बुआ-भतीजे (मायावती एवं अखिलेश यादव) भाजपा को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में हराने के लिए कांग्रेस का साथ देंगे। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा द्वारा 3 विधायकों सहित 22 प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से इस बात की अटकलें शुरू हो गई थीं कि अब बसपा-कांग्रेस का गठबंधन नहीं होगा।