कांग्रेस ने की मांग, पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाए सरकार

Webdunia
मंगलवार, 11 मई 2021 (18:38 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर हमला करते पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाकर इन पर उत्पाद शुल्क वापस लेने की मांग की है। कांग्रेस के महासचिव एवं संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला मंगलवार को यहां जारी एक वक्तव्य में भाजपा को 'भारतीय जनलूट पार्टी' करार देते हुए कहा कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव ख़त्म होते ही उसने तेल की लूट का खेल शुरू कर दिया है।

ALSO READ: मोदी ने की भूटान के प्रधानमंत्री से बातचीत , Covid महामारी को लेकर हुई चर्चा
 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 8 दिनों में पेट्रोल 1.40 रुपए और डीजल 1.63 प्रति लीटर महंगा कर दिया है। उनका कहना था कि इस सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमशः 23.78 और 28.37 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया है और देश की जनता के हित में इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।

ALSO READ: विदेशों से मिले नकारात्मक संकेतों से बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 341 अंक लुढ़का
 
प्रवक्ता ने कहा कि मई 2014 में मोदी सरकार ने पहली बार सत्ता संभाली थी तो तब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 3.46 रुपए प्रति लीटर था लेकिन इस सरकार के कार्यकाल में यह पेट्रोल पर 23.78 प्रति लीटर और डीजल पर 28.37 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है।
 
उन्होंने कहा कि 2014-15 से अब तक सरकार ने 12 बार पेट्रोल और डीजल पर करों में वृद्धि की और जनता से साढ़े 6 साल में 21.50 लाख करोड़ रुपए वसूले हैं। कोरोना काल में भी पेट्रोल-डीजल कीमतों में बार-बार बढ़ोतरी कर मुनाफाखोरी की जा रही है और इस काल में ही पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया गया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख