पहले कार्यक्रम में पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मोहन लाल भाजपा में शामिल हुए। इससे एक दिन पहले, पुलिस विभाग में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की उनकी अर्जी स्वीकार कर ली गई थी। लाल को भाजपा की ओर से अखनूर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया जा सकता है।
उन्होंने कहा, आज मैं दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में शामिल हो रहा हूं जो अपनी विचारधारा से राष्ट्रवादी है और राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रही है। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय और जम्मू-कश्मीर पार्टी नेतृत्व व कार्यकर्ताओं से प्रभावित हूं। पूर्व एसएसपी ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे कि पार्टी को चुनावों में 50 से अधिक सीटें मिले।
बाद में रैना ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जिला विकास परिषद सदस्य चौधरी अब्दुल गनी का उनके समर्थकों के साथ भाजपा में स्वागत किया। भाजपा नेता ने कहा, गनी और उनके समर्थकों का पार्टी में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है, कांग्रेस-नेकां गठबंधन का राजौरी-पुंछ क्षेत्र में सूपड़ा साफ हो जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour