अतीक अहमद के प्रेम में बहके कांग्रेस नेता, ‘शहीद’ बताकर की ‘भारत रत्‍न’ की मांग, महाराष्ट्र में लगे अतीक के पोस्टर

Webdunia
गुरुवार, 20 अप्रैल 2023 (17:28 IST)
Prayagraj News: एक तरफ जहां यूपी की योगी सरकार और पुलिस प्रदेश में से माफिया राज को खत्‍म करने में लगी है तो वहीं, कुछ लोग अतीक अहमद को शहीद बताकर उसे भारत रत्‍न देने की मांग कर रहे हैं। प्रयागराज के कांग्रेस नेता और वार्ड 43 से पार्षद उम्मीदवार राजकुमार उर्फ रज्जू ने अतीक को भारत रत्न और शहीद का दर्जा देने की मांग कर डाली। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उन्‍हें बहुत रोकना चाहा, लेकिन वे बोलते गए। आखिरकार जिलाध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

क्‍या कहा था कांग्रेस नेता ने?
प्रयागराज के कांग्रेस से पार्षद उम्मीदवार राजकुमार ने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव को पद्म विभूषण मिल सकता है तो अतीक को भारत रत्न क्यों नहीं दिया जा सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी पर आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की भी मांग कर डाली। इस दौरान कई कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह किसी की सुनने को तैयार ही नहीं थे। अंत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की कार्यवाही की। कई कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि गर्मी बहुत पड़ रही है। लगता है, इनका दिमाग फिर गया है। कांग्रेस ने अब उन्‍हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।

कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ़ रज्जू भैया ने कहा था, अतीक को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाना चाहिए। अतीक अहमद ने शहादत पाई है, इसीलिए उसके शव पर तिरंगा रखा जाना चाहिए था। साथ ही उसने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अतीक अहमद की हत्या करवाई।

उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा ‘जी’
वहीं दूसरी तरफ बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव ने अतीक को ‘जी’ कह कर संबोधित किया। जबकि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उसकी हत्या पर सवाल खड़े किए।

यहां लगाए अतीक के पोस्‍टर
महाराष्ट्र में बीड जिले में माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद उसके पूर्व विधायक भाई अशरफ अहमद को बैनर लगाकर ‘शहीद’ बताने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना मंगलवार को जिले के माजलगांव में हुई, जिसके बाद कई स्थानीय लोग बैनर के पास जमा हो गए। अधिकारियों ने तुरंत इस बैनर को हटाया।
Edited: By Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख