तमिलनाडु के विरुधुनगर से लोकसभा सदस्य ने कहा, मैं समझता हूं कि सरकार ने इस वृद्धि के कारणों के रूप में 'असाधारण परिस्थितियों' और 'सार्वजनिक हित' का हवाला दिया है। मेरा मानना है कि इस तरह के महत्वपूर्ण निर्णय के पीछे का कारण स्पष्ट करना जरूरी है। टैगोर ने कहा कि जिन आठ दवाओं की कीमतें बढ़ाने का फैसला हुआ है, वो अस्थमा, तपेदिक और ग्लूकोमा जैसी बीमारियों में इस्तेमाल की जाती हैं।
उन्होंने कहा कि इस फैसले से करोड़ों लोग प्रभावित होंगे। कांग्रेस सांसद ने कहा, मैं सरकार से उन असाधारण परिस्थितियों का अधिक विस्तृत विवरण देने का आग्रह करता हूं, जिनके चलते यह मूल्य वृद्धि की जा रही है। मैं मरीजों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं पर इस वृद्धि के वास्तविक प्रभाव का आकलन करने के लिए एक स्वतंत्र समीक्षा समिति की स्थापना का प्रस्ताव करता हूं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour