मोदी की क्रिकेट डिप्लोमेसी से कांग्रेस नाराज, बताया- आत्ममुग्धता का चरम

Webdunia
गुरुवार, 9 मार्च 2023 (15:04 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच से पहले पहुंचकर इस आयोजन में राजनीति का तड़का लगा दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्रिकेट डिप्लोमेसी से कांग्रेस नाराज दिखाई दे रही है। 
 
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अपने ही नाम वाले स्टेडियम में दर्शकों का अभिवादन करते हुए चक्कर लगाना, आत्ममुग्धता का चरम है।
 
<

Cricket diplomacy. It works. pic.twitter.com/UMSiymowmr

— Amit Malviya (@amitmalviya) March 9, 2023 >उल्लेखनीय है कि मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 75 साल की दोस्ती के अवसर पर अल्बानीज और मोदी ने मैदान का ‘लैप ऑफ ऑनर’ लगाया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अल्बानीज को उनका चित्र भेंट किया जबकि सचिव जय शाह ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को उनका चित्र भेंट किया।
 
इसके बाद दोनों नेताओं ने नए डिजाइन के साथ तैयार ‘हॉल ऑफ फेम रूम’ का उद्घाटन किया जहां क्रिकेट और अतीत की यादें एक-दूसरे में समाई हुई हैं।
 
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री से बेहतर कोई व्यक्ति नहीं हो सकता था जो क्रिकेट इतिहास की संक्षिप्त लेकिन आकर्षक जानकारी दे सके। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपने-अपने प्रधानमंत्रियों के साथ मैदान में उतरे और उन्हें अन्य खिलाड़ियों से मिलवाया।
 
अल्बानीज ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले नाथन लियोन से कुछ समय बात की जबकि मोदी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों को हाथ मिलाकर बधाई दी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख